Motihari: मधुबन. कांवर यात्रा के दौरान मातृ-पितृ भक्ति की अनोखी मिशाल चर्चा का विषय बना हुआ है.दो भाई अपने बूढ़े मां-बाप को कांवर में बैठाकर अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिये निकले हैं.मंगलवार की रात्रि मधुबन से गुजरने के दौरान स्थानीय लोगों ने कलियुग के श्रवण कुमार का स्वागत किया.शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के भटहां निवासी 70 वर्षीय नरेश सिंह व उनकी पत्नी को उनके दो पुत्र बबन सिंह व निरंजन सिंह कांवर में बैठाकर घर मंगलवार को रवाना हुए हैं.लोग कांवर में बैठे मां-बाप उसके दोनों पुत्रों को देखने के लिये सड़क के किनारे उमड़ने लगे.
90 किमी की सफर में दो भाई साथ लेकर चल रहे कांवर
भटहां से अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है.घर से दोनों भाई एक कांवर को ढो रहे हैं.जिसमें उनके वृद्ध माता-पिता बैठे है.रास्ते लोग दोनों भाईयों का स्वागत कर रहे हैं.इसके साथ इनके इस कार्य के कलियुग के श्रवण कुमार के रूप में देख रहे हैं.दोनो भाईयों ने बताया कि जो मां-बाप अपने बच्चों के लिये अपना पूरा जीवन निछावर कर देते हैं.जिनके लिये उनके बच्चों का भी कर्तव्य बनता है.उसी कर्तव्य के पालन का प्रयास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

