Motiharai : मोतिहारी.जयंती के अवसर पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर शिद्दत से याद किये गये. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग कार्यक्रम हुए और उनके आदर्शो पर विस्तार से चर्चा की गयी.जिला प्रशासन द्वारा सदर के रूलही पंचायत के मुसहर टोली वार्ड नंबर-6 स्थित सामुदायिक भवन में डा. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया. पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभियान को गति दी. उसके बाद डीएम सौरभ जोरवाल,एसपी स्वर्ण प्रभात,सदर एसडीओ श्वेता भारती ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
राज्य सरकार द्वारा चिन्हित सभी 22 योजनाओं का स्टॉल लगाया गया. डीएम, एसपी ने स्टॉलों का निरीक्षण किया और तमाम तरह की जानकारी हासिल की. डीएम ने कहा कि बाबा साहब के सपनों के अनुकूल जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है. अनु. जाति एवं अनु. जनजाति टोलों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए कई स्तर से योजनाएं सरकार चला रही है. कहा कि सरकारी योजनाओं लाभ पहुंचाने के लिए सभी अनु. जाति एवं अनु जनजाति टोलाें में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है. करीब 2000 महादलित टोलाें में यह अभियान चलेगा. आगामी 20 जून तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को इन टोलों में प्रशासनिक कैंप लगाकर योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा.शिविर में इन विभागों की होगी सहभागिता
विकास शिविर में सरकार के सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता होगी. कहा कि विकास शिविर में राशन कार्ड, उज्जवला योजना, औपचारिक शिक्षा, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड , हेल्थ कैम्प, पीएम आवास योजना, वास भूमी, बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांगजन की योजनाएं , हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नली, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन आदि विभाग शामिल होंगे.लाभुकों को मिला योजनाओं का कार्ड
डीएम-एसपी ने आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ई-श्रम कार्ड सहित अनेक सुविधाएं लोगों को प्रदान की गई.इस अवसर पर एसडीओ सदर श्वेता भारती, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीईओ संजीव कुमार,निदेशक डीआरडीए, डीपीओ आईसीडीएस कविता कुमारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,मनरेगा डीपीओ राजेश कुमार, पीओ तरुण कुमार, जेई रंधीर कुमार, लेखापाल विजय कुमार, सहित अन्य जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे.
शिविर में इन विभागों के लगे थे स्टॉल
शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, ग्रामीण विकास, मनरेगा, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, कौशल विकास एवं स्वयं सहायता भत्ता योजना सहित अन्य सभी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है