30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: यात्रियों से भरी ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी, चार की मौत

सरोत्तर चंवर के पास यात्रियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया.ऑटो पर सवार चार यात्रियों की मौत हो गयी.

Motihari: डुमरियाघाट (पूचं).राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर सरोत्तर चंवर के पास यात्रियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया.ऑटो पर सवार चार यात्रियों की मौत हो गयी. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में केसरिया महम्मदपुर के दीपक साह (32), यसराज कुमार (17), सीवान बड़कागांव के रितेश कुमार (10) व उसका सगा भाई निकेश कुमार (12) शामिल हैं. घायलों में अमन कुमार, सुजल कुमार व एक अन्य है. इलाज के लिए तीनों को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना गुरुवार सुबह नौ बजे के आसपास की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि महम्मदपुर के आसनारायण साह की बेटी की शादी बुधवार को शहर के अवधेश चौक स्थित एक रिसॉट में हुई. शादी में दीपक सहित सारे रिश्तेदार आये थे. गुरुवार को सुबह दीपक, यसराज, रितेश, निकेश, अमन, सुजल सहित सात लोग ऑटो से महम्मदपुर लौट रहे थे. सरोत्तर चंवर के पास पहुंचते ही चालक को झपकी आ गयी. इससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा. हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गयी. राहगिरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद ऑटो से सभी को बाहर निकाला. उस समय तक सभी जीवित थे. सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को रेफर कर दिया. मोतिहारी ले जाते समय रास्ते में एक-एक कर तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. इलाज के दौरान भी एक की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. टक्कर के इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. ट्रक व ऑटो को जब्त कर लिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel