20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हास्य की फुहार से देर रात तक भींगते रहे श्रोता

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन, पूर्वी चम्पारण द्वारा आयोजित केसरिया महोत्सव में दूसरे दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.

केसरिया. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन, पूर्वी चम्पारण द्वारा आयोजित केसरिया महोत्सव में दूसरे दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.सम्मेलन में दिल्ली से प्रसिद्ध हास्य कवि अरुण जैमनी, मुम्बई से चर्चित हास्य कवि दिनेश बावरा एवं रोहित शर्मा, भोपाल से चर्चित कवि व लेखक नीलोत्पल मृणाल के साथ नालंदा के जियर गाँव के मूल निवासी गांव का लड़का फेम चर्चित गीतकार संजीव मुकेश व दरभंगा से चिकित्सक व ख्यातिलब्ध कवयित्री डॉ तिष्या श्री ने अपनी कविताओं, गीतों एवं हास्य व्यंग्य की रचनाओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया. कवि सम्मेलन की शुरुआत डॉ तिष्या श्री के सरस्वती वंदना से हुई. अपने काव्यपाठ के दौरान डॉ तिष्या श्री ने पढ़ा-चाहतों को छुपाना ग़लत बात है. यूं किसी को सताना ग़लत बात है, रूह में बस यूँ जाना ग़लत बात है. नई दिल्ली से आये गांव का लड़का फेम कवि संजीव मुकेश ने केसरिया को लेकर अपनी पंक्तियां पढ़ी – जब, मोह मनुज का ज्ञान रुद्ध कर देता है, तब, मगध का रज गौतम को बुद्ध कर देता है.वहीं मुंबई से आये युवा हास्य कवि रोहित शर्मा ने पढ़ा – जब हम अनपढ़ थे तो गाँव में रहते थे ,हम पढ़े लिखे हो गए तो तनाव में रहते है . डार्क हॉर्स के लेखक व सुप्रसिद्ध गीतकार नीलोत्पल मृणाल ने पढ़ा- उस दौर का जादू क्या जानें, ये रील बनाने वाले लड़के…..मुंबई से आये चर्चित हास्य कवि दिनेश बावरा ने कहा कि – इस दुनियां को ख़तरा ना चीन ना पाकिस्तान ना अमेरिका ना इज़राइल से है इस दुनियां को आज की तारीख में सबसे ज्यादा खतरा मोबाइल से है,. हास्य कवि अरुण जैमिनी ने पढ़ा -भरत सा भाई लक्ष्मण सा अनुयायी सच में सच्चाई मंच पर कविताई ग़रीब को खोली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें