Motihari: गोविंदगंज. पुलिस ने गुरुवार की देर रात रढ़िया राय टोला में छापेमारी कर मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रढीया राय टोला का नजीर हुसैन है, जिसे आवश्यक पूछताछ के उपरांत पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यहां बता दें कि लगभग एक माह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर मोफीज अंसारी व नजीर हुसैन के साथ जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें आरोपी ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मोफीज के साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास किया था. घटना को लेकर पीड़ित ने आरोपी सहित चौदह लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने फरार अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात बतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

