Motihari: चकिया. बिहार राज्य आशा संघ के आह्वान पर सात सूत्री मांगों के समर्थन में आशा फैसिलिटेटर संघ चकिया के बैनर तले आशा व फैसिलिटेटर की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही. हड़ताल के अंतिम दिन अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंच कर अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल अपना विरोध जताया.रैली अनुमंडल अस्पताल से निकल सभी मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः धरनास्थल पहुंच समाप्त हुई. संघ की अध्यक्ष ललिता देवी ने कहा कि उनकी सात सूत्री मांगो में क्रमशः 2023 में हुए समझौते के अनुरूप आशा व आशा फैसिलिटेटर का मासिक मानदेय एक हजार व पच्चीस सौ रुपये से बढ़ाकर दस हजार रुपये करने संबंधी आदेश अविलंब निर्गत करने, पिछले छह माह से लंबित मानदेय का भुगतान अविलंब करने व इसके लिए दोषी अधिकारियों की जिम्मेवारी तय करने सहित अन्य मांग शामिल हैं. मौके पर मौजूद संघ की सचिव सुगांधी देवी, सुनिता कुमारी,ममता देवी,आभा देवी,उषा देवी,फूलकुमारी देवी,संगीता देवी, मुन्नी देवी,गोल्डी कुमारी,पिंकी देवी,निक्की कुमारी,जमीला खातून,प्रेमशीला देवी सहित अन्य आशा कर्मी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है