मोतिहारी. जय बजरंग थाना की पुलिस ने एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. इसकी सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया. गिरफ्तार बदमाश शशिभुषण यादव है. उसके पास से एक पिस्टल व एक गोली बरामद हुआ है. पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त की है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

