Motihari: पहाड़पुर. प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी सिसवा में हुए प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स चुनाव) का परिणाम मंगलवार देर शाम घोषित कर दिया गया. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया की कुल मतों की संख्या 1260 थी, जिसमें अंतिमा को 826 व रजनी देवी को 383 तथा 51 मत अवैध डाले गए. वहीं पश्चिमी सिसवा पैक्स अध्यक्ष पद पर अंतिमा देवी ने 826 मत प्राप्त किया. उन्होंने 443 मतों से अपनी जीत हासिल करते हुए निकटतम प्रतिद्वंद्वी रजनी देवी को पराजित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

