Motihari: तुरकौलिया. चलान काटे जाने के बाद ट्रक चालक ने मोतिहारी- अरेराज मुख्यपथ के कवलपुर चौक के सड़क के बीचों बीच गाड़ी खड़ा कर दिया. जिससे करीब एक घण्टे तक जाम लग गया. जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि ट्रक चालक सुगौली से तुरकौलिया होते हुए शंकर सरैया के तरफ बालू लोड करने जा रहा था. जहां तुरकौलिया चौक पर पुलिस ने उसे रोक कर कुछ कहा. उसके बाद ट्रक चालक आगे बढ़ने लगा. कवलपुर डीह के समीप ट्रक को पंहुचते ही पुलिस द्वारा गाड़ी का पांच हजार का चालान काट दिया गया. जिससे नाराज हो कर ट्रक चालक ने सड़क के बीचो-बीच ट्रक लगाकर जाम कर दिया. वही जाम की खबर तुरकौलिया थाना को लगते ही फौरन उक्त स्थल पर पहूंच जाम को हटाया गया. थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि ट्रक चालक तेज गति से वाहन चला रहा था. जिसके चलते कवलपुर डीह के समीप एक बच्चे को मारने से बचाया. बच्चा बालबाल बचा. तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण गाड़ी का चालान काटा गया है. ट्रक चालक मुकेश कुमार ने बताया कि बालू लोड करने के लिए सुगौली से तुरकौलिया होते हुए शंकर सरैया के तरफ जा रहे थे. तुरकौलिया चौक पर पंहुचते ही पुलिस की गाड़ी ट्रक के पीछे चल रही थी. तभी ड्राइवर ने साइड दिया. साइड देने के बाद थाना की गाड़ी आगे बढ़ गया. आगे बढ़ने के बाद वह ट्रक को साइड नही दे रहा था. ट्रक चालक बारबार हॉर्न बजा रहा था. लेकिन थाना की गाड़ी साइड नही दे रहा था. वही पुलिस ने ट्रक को रोकर फ़ाईन कर दिया. वही जाम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक चालक के समर्थन में थे. जाम छुड़ाने के दौरान पुलिस स्थानिए ग्रामीण और पुलिस के बीच हल्की झड़प होने की बात बताई जा रही है.पुलिस ने झड़प से इंकार किया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

