Motihari: अरेराज .भादो मास के शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी के अवसर पर लगने वाले अंनत चतुर्दशी मेला में श्रद्धालुओं व डाक बम को बेहतर सुविधा देने व तैयारी को लेकर एसडीओ अरुण कुमार की अध्यक्षता में प्रशासनिक व मंदिर प्रबंधन की बैठक किया गया. एसडीओ द्वारा मंदिर प्रबंधन, प्रशासनिक पदाधिकारियों ,समाजसेवी संस्था व व्यवसायियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सेवा भावना से सभी लोग आने वाले डाक बम व कांवरियों की सेवा करे. डाक कांवरियों के जलाभिषेक को पहले से सुगम बनाया जाय . नगर पंचायत को साफ सफाई ,कचरा उठाव,शौचालय,विश्राम स्थल,पेयजल टैंकर व बेहतर प्रकाश का व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.वही स्वाथ्य विभाग को नियंत्रण कक्ष सहित चिन्हित स्थलों पर स्वास्थ्य शिवर ,24 घंटे डाक्टर की उपस्थिति के साथ सभी इमरजेंसी दवा उपलब्ध रखने व पर्याप्त एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया. मंदिर प्रबंधन से राधेश्याम गिरी द्वारा तैयारी के बारे में बताया गया .एसडीओ द्वारा पूर्व वर्ष मेला का फीडबैक लिया गया. डीएसपी रवि कुमार द्वारा मेला क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल की मुकमल व्यवस्था करने की बात कही गयी. मौके पर नगर मुख्य पार्षद रनटू पांडेय,सीओ उदय प्रताप सिंह,अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उज्वल कुमार ,पीएचसी प्रभारी डॉ राहुल पाठक,थाना अध्यक्ष विभा कुमारी सहित उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

