रक्सौल.नेपाल के सीमावर्ती शहर वीरगंज में बीबीएस (वाणिज्य संकाय से स्नातक) की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़िता के द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन के आधार पर 52 वर्षीय पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के एसपी गौतम मिश्रा ने बताया कि वीरगंज महानगरपालिका के वार्ड नंबर 31 इस्लामपुर के मूल निवासी तथा वार्ड नंबर 13 मुरली में रहने वाले शेख अब्दुल मतीन के पुत्र शेख महमद अनवर को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. पीड़िता को 10 सप्ताह के गर्भ की भी पुष्टि हुई है. पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने से पीड़िता की मानसिक स्थिति कमजोर हो गयी और इसी का लाभ उठाकर आरोपी के द्वारा उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया. पीड़िता को पुलिस अभिरक्षा में रखकर आवश्यक चिकित्सक परामर्श दिया जा रहा है. वहीं आरोपी शेख महमद अनवर को जिला अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड में रखकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है.
आरोपी के बेटी की सहेली है पीड़िता
इस संंबंध में पर्सा जिला के एसपी ने बताया कि नशीली दवा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी पीड़िता की सहेली का पिता है. सहेली के नाते ही उक्त पीड़िता आरोपी के घर आती-जाती रहती थी. जिसका फायदा आरोपी ने उठाया. पीड़िता जब-जब अपनी सहेली के घर आती रहती थी तब-तब आरोपी उसके पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ गलत काम करता था. पीड़िता जब गर्भवती हो गयी तो मामले का खुलासा हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

