Motihari: मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के 55 हजार लाभुकों के खाते में मुख्यमंत्री महिला राेजगार योजना की राशि सोमवार को प्राप्त हुई. आर्थिक सहायता के रूप में लाभुकों को दस दस हजार रुपये आये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से कार्यक्रम आयोजित कर राशि सीधे उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तानंतरित की. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ और जिला से लेकर प्रखंडों तक अधिकारी व लाभूक अपने सीएम को सुने. समाहरणालय स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद सभा भवन में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार सिंह,जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान के अलावा सैकड़ों जीविका दीदी मौजूद थे. इसके अलावा जिले के प्रत्येक प्रखंडों में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया ,जिसमें सभी जीविका के संकुल स्तरीय संघों, ग्राम संगठनों सहित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं अन्य माध्यमों से कर 5 लाख ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की महिलाएं शामिल हुई. इस योजना के तहत अब तक पूर्वी चंपारण जिले में कुल 4 लाख 75 हज़ार महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

