Motihari:मोतिहारी. जेडीयू अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह उच्च न्यायालय पटना के वरीय अधिवक्ता डॉ. आनंद कुमार ने जिला में अधिवक्ता प्रकोष्ठ को सशक्त बनाने के लिए अधिवक्ता अमरनाथ प्रसाद को प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. इसकी घोषणा शुक्रवार को एक बजे जिला विधिज्ञ संघ के कैफ़ी हॉल में आयोजित अपने सम्मान समारोह में अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने की. सम्मान समारोह में प्रदेश से आए अतिथियों को लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक एवं संगठन से जुड़े अधिवक्ताओं ने अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किए. अमरनाथ प्रसाद को जिला जेडीयू विधि प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाए जाने पर अधिवक्ता सुरेश चौधरी , मोहन ठाकुर, तेजनारायण चौधरी, विजय कुमार कुशवाहा, काशी साह, कृष्णा सिंह , दिनेश्वर प्रसाद, रमेश सिंह आदि अधिवक्ताओं ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है