23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑल इंडिया महात्मा गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट 23 फरवरी से

गांधी मैदान में आयोजित महात्मा गांधी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज रविवार को होगा.

चकिया. स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित महात्मा गांधी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज रविवार को होगा.रविवार को उत्तराखंड फुटबॉल क्लब और आरडीपीएस दुर्गापुर के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा. बिहार फुटबॉल एसोसिएशन तथा भारतीय फुटबॉल महासंघ से मान्यता प्राप्त यह टूर्नामेंट पूरी तरह नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा.जिसमे देश के आठ ख्यातिप्राप्त क्लब भाग लेंगे.जिसमे उत्तराखंड और दुर्गापुर की टीमों के अलावा कोलकाता की मोहम्मडन स्पोर्टिग,उड़िसा की उड़िसा फुटबॉल क्लब, नेपाल की युथ स्पोर्ट्स क्लब,पटना की डिस्ट्रिक्ट एलेवेन,रांची की एक्वा एकेडमी, जमशेदपुर की साउथ इस्टर्न रेलवे फुटबॉल क्लब शामिल हैं. टूर्नामेंट का फाइनल एक मार्च को खेला जाएगा.आयोजन समिति के सचिव सुभाष कुमार ने बताया कि आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रविवार को इसका शानदार आगाज होगा.जिसमे मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव तथा विशिष्ट अतिथि विधायक मनोज यादव और सभापति पवन सर्राफ होंगे.उन्होने बताया कि टूर्नामेंट के लिए रेफरी की कमान शशिकुमार सुमन,दीपक कुमार,मनीष कुमार और दिनेश कुमार जैसे नामचीन संभालेंगे.सभी मैचों में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क होगा.इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष हरजित सिंह राजू, उपाध्यक्ष अरूण कुमार मिश्रा, पूर्व जिप सदस्य अशोक यादव, प्रदीप गुप्ता संयुक्त सचिव दाउद आलम,अजय कुमार, जोहा अफजल,रोहित सिंह, गौतम कुमार, हरप्रीत सिंह प्रिंस सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें