घोड़ासहन. नेपाल के रास्ते पाकिस्तानी व बांग्लादेशी घुसपैठिये भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. इस इनपुट के बाद भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. रविवार को सीमावर्ती झरौखर, जमुनिया, पीठवा, अठमोहान, कोइरगंवा, अगरवा, बरहड़वा आदि नेपाल सीमा से लगे सभी गांवों में एसएसबी व नेपाल एपीएफ के जवानों के साथ सीमा पार आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली. उनसे पूछताछ करके जानकारी ली. इस दौरान एसएसबी के अधिकारियों ने नेपाल एपीएफ के साथ सीमा क्षेत्र में लगे स्तम्भो की जांच की व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सीमावर्ती गांवों की खुली सीमा नेपाल से मिलती है. इनमें कुछ पारंपरिक तो कुछ गैर पारंपरिक मार्ग हैं. इसकी निगरानी के लिए सीमा पर भारतीय क्षेत्र में एसएसबी तो नेपाल क्षेत्र में नेपाल एपीएफ की तैनाती है. विगत दिनों खुफिया इनपुट मिला कि नेपाल के रास्ते कुछ पाकिस्तानी आतंकी व बांग्लादेशी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. इस इनपुट के बाद नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक तरफ जहां एसएसबी व नेपाल एपीएफ के जवान सीमा पार आने जाने वालों की सघन जांच कर रहे हैं. इस दौरान डॉग स्क्वायड के द्वारा भी नेपाल से आने जाने वाले हरेक आदमियों की सामानों की जांच की जा रही हैं. इसके साथ ही एसएसबी द्वारा सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है. एसएसबी के जवान सीमा पार आने जाने वालों की तलाशी कर रहे हैं. एसएसबी के अधिकारियों ने नेपाल एपीएफ के जवानों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान एसएसबी के अधिकारियों ने सीमा पर मौजूद जवानों को इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, संभावित आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण करने, सीमा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन जांच करते रहने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है