तुरकौलिया. पुलिस ने फरार अभियुक्तों के घर इश्तहार चिपकना शुरू कर दिया है, जिससे घर से फरार अभियुक्तों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसी कड़ी में हत्या करने के प्रयास मामले सहित अन्य कांड में फरार 12 अभियुक्तों के घर पुलिस ने मंगलवार को डुगडुगी बजवाकर इश्तेहार चिपकाया. ग्रामीणों के बीच जयसिंहपुर कर्मावा में पुलिस ने माइकिंग कर कहा कि अमन कुमार, दिलीप यादव, गुलशन कुमार हत्या करने के प्रयास मामले में फरार है. इन्हें दिखने पर सरेंडर करने को कहे. अन्यथा एक सप्ताह बाद पुलिस कोर्ट के आदेश से घर की कुर्की करेगी. ऐसे ही जयसिंहपुर के राघो महतो, लालबती सहनी, रघुनाथ सहनी, सेवरिया के रजिया बेगम, मोहम्मद हसिर, इंदल पासवान सहित अन्य के घर पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, जमादार कन्हैया लाल, संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस बलों ने इश्तेहार चिपकाया. थानाध्यक्ष सुनील ने कहा कि क्षेत्र के फरार 12 अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है एक सप्ताह में सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की करवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है