मोतिहारी. राधाकृष्ण सभागार समाहरणालय परिसर में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया. बैठक में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड समन्वयक और सभी महिला प्रयवेक्षिका उपस्थित रही. बैठक में मार्च माह में किए जा रहे है पोषण ट्रैकर पर एफआरएस के माध्यम से टेक होम राशन वितरण की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में आईसीडीएस डीपीओ कविता कुमारी ने निर्देश दिया कि वैसे सेविका जो एफआरएस के माध्यम से टेक होम राशन वितरण नहीं करती हैं उनकी सूचि तैयार कर विभागीय कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा. डीपीओ ने बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों को दिए जाने वाले टेक होम राशन के वितरण करने की तरीके में विभाग द्वारा बदलाव किया गया है. अब लाभुक को टीएचआर राशन प्राप्त करने के लिए ईकेवाइसी पूरा करने के साथ केंद्र पर वितरण वाले दिन उपस्थित होकर फ़ोटो कैप्चर कराना अनिवार्य होगा. इस संबंध में सभी महिला प्रयवेक्षिका तथा सभी सेविकाएं पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हैं. इस क्रम में लाभुकों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाने तथा केंद्र संचालन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. मौके पर जिला समन्वयक कामरान आलम, ज़िला मिशन समन्वयक निधि कश्यप ,जिला परियोजना सहायक रचना कुमारी, लिपिक अनमोल कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है