Motihari: घोड़ासहन. बीते गुरुवार की रात साइबर कैफे संचालक अनिल राम की सिर में गोली मार हुई हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते आरोपी सीएसपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए सीएसपी संचालक की पहचान थाना क्षेत्र के गुरमिया दक्षिणवाड़ी टोला निवासी शशिभूषण यादव के रूप में की गई है. उक्त हत्या की घटना को लेकर मृतका की पत्नी नीलम कुमारी द्वारा गिरफ्तार उक्त आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी में नीलम ने बताया है कि गुरुवार की शाम आरोपी शशिभूषण ने पति अनिल राम को फोन कर बुलाया और उसे गोली मारकर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. यहां बताते चले कि गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के गुरमिया पकड़िया टोला में गुरमिया मठवा टोला निवासी साइबर कैफे संचालक अनिल राम की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. साथ ही उसका पल्सर बाइक भी घटना स्थल से गायब पाया गया था.
एसपी ने घटना स्थल का मुआयना कर दिया निर्देश
इधर घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात स्वयं घटना स्थल पर पहुंच सिकरहना एसडीपीओ, छौड़ादानो इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष घोड़ासहन से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही घटना को सफल उद्भेदन को लेकर सिकरहना एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

