Motihari: मोतिहारी. शहर के भीड़ भाड़ वाले मोती झील पुल पर तेज गति से भाग रहे कार के डिवाइड में टकराने के बाद दो मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कार का पीछा पुलिस कर रही थी. जिसके कारण वह तेज गति से भाग रहा था. ठोकर मारने के बाद कार मैरिन ड्राइव मिसकॉर्ट की ओर भाग निकली जिसका नगर पुलिस पीछा करती रही, घायल की पहचान नहीं हो सकी है .मोतीझील पुल पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. घटना रात करीब 8:35 बजे की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

