22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: दुर्घटना पीड़ितों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

सड़क हादसे में मृतक की आत्मा की शांति तथा घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर सोमवार शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला.

Motihari: कोटवा. कोटवा रविवार को दीपवू कट पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतक की आत्मा की शांति तथा घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर सोमवार शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला. यह मार्च प्रखंड कार्यालय परिसर से शुरू होकर दीपबू कट तक पहुँचा, जहाँ दुर्घटना स्थल पर लोगों ने मोमबत्तियाँ जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. कैंडल मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाएँ चिंता का विषय हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दुर्घटना-प्रवण क्षेत्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों. मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की. स्थानीय लोगों ने भी इस शांतिपूर्ण मार्च में भाग लेकर पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी एकजुटता और सहानुभूति जताई. कैंडल मार्च के समापन के बाद सभी ने मिलकर दो मिनट का मौन रख मृतकों को श्रद्धांजलि दी. पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण भावुक रहा, और लोगों ने सुरक्षा सुधार के लिए जल्द कदम उठाने की उम्मीद जताई. कार्यक्रम में प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अमित कुमार,शशिरंजन सहनी,नंदू यादव,नेअखिलेश कुमार उर्फ नन्हे सिंह, सज्जाद आलम,राजन दुबे,सुभाष कुशवाहा,मोहन साहनी,आलोक पटेल,सिपाही ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel