Motihari: माेतिहारी.बाल देख रेख संस्थानों विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान,बालिका,बालक व पर्यवेक्षण गृह का जिला निरीक्षण समिति ने बुधवार को निरीक्षण किया और आवासीत बच्चों की स्थिति की जानकारी ली और गृहों का संचालन मानको के अनुरूप करने एवं संक्रामक रोगों से बचाव के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इस दौरान विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आयोजित दत्तक ग्रहण समारोह में शिकरत की. समिति के अध्यक्ष डीएम सौरभ जोरवाल व नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने संस्थान में पल रही 7 माह की बालिका मनीषा कुमारी को भावी दत्तक माता-पिता को सौंपा. भावी दत्तक माता-पिता अबू धाबी में रहते हैं. इस वर्ष का यह तीसरा बच्चा है जिसे दत्तकग्रहण में सौंपा गया. मौके पर सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

