Motihari: मोतिहारी. स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के अध्यक्ष सह पटपरिया मोतिहारी निवासी कौशल किशोर पाठक के पुत्र अभिनव प्रकाश का चयन कृषि एवं किसान मंत्रालय, भारत सरकार के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में सहायक निदेशक के पद पर हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 21 अधिकारियों का चयन हुआ है. वर्तमान में वे पटना उच्च न्यायालय में अनुवादक के पद पर कार्यरत हैं. इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा सरला ब्रह्मा डी.ए.वी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय पीपराकोठी से करने के बाद बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री ली। अभिनव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-पिताजी, परिवारजन के त्याग एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

