Motihari: घोड़ासहन. 71 वीं वाहिनी एसएसबी आठमुहान के जवानों ने सीमा चौकी के गिरीघाट पोस्ट पर नियमित जांच के क्रम में सीमा स्तंभ 359/3 के निकट 80 हजार नेपाली करेंसी के साथ एक युवक को पकड़ लिया. एसएसबी इंस्पेक्टर नरेश लंबा ने बताया कि सीमा चौकी अधीन गिरीघाट पोस्ट पर नियमित जांच करते समय एक युवक जो झरौखर थाना क्षेत्र के मुसलमानिया टोला निवासी मुस्तकम आलम का पुत्र नूर आलम उसके पास से अस्सी हजार नेपाली करेंसी बरामद किया गया है.जिसमे 1000 के 80 नोट शामिल है.उक्त युवक नेपाल से इंडिया ला रहा था. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन को ध्यान में रखते हुए, उक्त नेपाली करेंसी को मौके पर ही ज़ब्त कर अग्रतर कार्रवाई के लिए झरौखर थाना को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

