Motihari: डुमरियाघाट. थाना क्षेत्र के जलवाटोली गांव में बुधवार देर रात एक युवक को चाकू मार कर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. घायल युवक सपन कुमार है, जो जलवाटोली गांव के रहने वाले मनोहर प्रसाद का पुत्र है. पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया. वही पुलिस ने घटना मे शामिल दो युवक बिनोद पटेल एवं विवेक पटेल को अपने अभिरक्षा में लेकर थाने लाई. मामले को लेकर जख्मी यूवक ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. जिसमें उसने अपने गांव के ही तीन युवकों को आरोपित किया है, जिसमें प्रिंस पटेल, विवेक पटेल, विनोद पटेल शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जारही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

