चकिया. क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी और लू का प्रकोप देखा जा रहा है. नगर परिषद क्षेत्र में भी पारा 40 डिग्री और इसके आसपास देखा गया .बुधवार को हीट स्ट्रोक्स की चपेट में आकर एक युवक अचेत हो गया, जिसे स्थानीय पुलिस ने चिकित्सा के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि युवक का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बढ़ती गर्मी हमारी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकती है, जिसको लेकर सभी लोगों को निरंतर सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है. बढ़ती गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक (लू) का खतरा रहता है, जिसके अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों प्रकार के नुकसान हो सकते हैं. उन्होने हीट स्ट्रोक्स से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने,धूप से बचने, हल्के कपड़े पहनने,ठंडी जगह पर रहने तथा अतिरिक्त परिश्रम से बचने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है