Motihari : पकड़ीदयाल. थाना क्षेत्र के ठिकहा-बनकट गांव में बिजली का करेंट लगने से युवक की मौत हो गयी. मृतक उक्त गांव का हीरालाल पंडित है. वह घटना के समय बिजली के मोटर से खेत में लगे धान का पटवन कर रहा था. इसी बीच खेत के मुरेड पर बिछाए तार से उसे करेंट लग गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसके पिता ध्यानी पंडित ,बेटे श्रेयस एवम अक्षय तथा बेटी सुप्रिया का रो रो कर बुरा हाल था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

