8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी चंपारण में खुलेगा एक नया निबंधन कार्यालय

निबंधन महानिरीक्षक ने अपने पत्र में दो नये अवर निबंधन कार्यालय प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया,अगर दोनों खुल जाते हैं तो लोगों को जमीन निबंधन कराने में सहुलियत होगी.

मोतिहारी.निबंधन महानिरीक्षक ने अपने पत्र में दो नये अवर निबंधन कार्यालय प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया,अगर दोनों खुल जाते हैं तो लोगों को जमीन निबंधन कराने में सहुलियत होगी. वैसे विभागीय स्तर पर यहां निबंधन कार्यालय खोलने की कवायद शुरू हो गयी है. इससे जमीन की रजिस्ट्री सुलभ हो जायेगी. विभागीय स्तर से कहा गया है कि औसत दस्तावेज प्रति निबंधन कार्यालय संख्या के आधार पर बिहार में अन्य राज्यों की तुलना में कम निबंधन कार्यालय है. वैसे आधिकारिक सूत्राें के अनुसार एक अवर निबंधन कार्यालय खोलने का हीं प्रस्ताव है.वर्तमान में पूरे बिहार में महज 137 निबंधन कार्यालय ही हैं. इसलिए विभागीय स्तर से बिहार के 25 जिलों में कुल 32 निबंधन कार्यालय खोलने की योजना है. करीब 70 लाख की आबादी वाले पूर्वी चम्पारण में सात निबंधन कार्यालय पूर्व से ही है, इसलिए यहां पर निबंधन कार्यालयों के क्षेत्र में बदलाव करते हुए एक नया निबंधन कार्यालय खोलने की योजना है. निबंधन महानिरीक्षक ने राज्य के सभी समाहर्ता सह जिला निबंधक को पत्र लिख कर निबंधन कार्यालय खोलने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा है कि प्रस्तावित निबंधन कार्यालय सभी निर्धारित मापदंडों को पूरा करें.

जिले में पूर्व से है आठ निबंधन कार्यालय

निबंधन व अवर निबंधन कार्यालय जिला मुख्यालय मोतिहारी के अलावे सिकरहना अनुमंडल मुख्यालय ढाका में है ,इसके अलावे छौड़ादानों, रक्सौल, अरेराज,केसरिया,चकिया,पकड़ीदयाल, कार्यालय खोलने को लेकर निबंधन महानिरीक्षक ने समाहर्ता सह जिला निबंधन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है.विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अवर निबंधन कार्यालय खोलने के लिए जगह चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

मोतिहारी सहित चार अवर निबंधन कार्यालयों में अब 16 दिसंबर से होगा ई-निबंधन

मोतिहारी.सरकारी नीति के तहत क्रमवार में निबंधन कार्यालयों को भी पेपर लेश नीति के तहत ई-निबंधन कार्य शुरू किया गया है, ताकि पेपर सुरक्षित रहे. इसके तहत पूर्वी चंपारण के मुख्यालय मोतिहारी सहित छौड़ादानो, रकसौल व पकड़ीदयाल में 16 दिसंबर से ई-निबंधन से जमीन रजिस्ट्री होगी. इसको ले 14 दिसंबर शनिवार को सॉफ्ट वेयर में डाटा डक्यूमेंट का कार्य किया जायेगा, जिसको लेकर शनिवार को इन चार निबंधन कार्यालयों में निबंधन कार्य बंद रहेगा. इसके पूर्व पूर्वी चंपारण में केसरिया, ढाका, अरेराज व चकिया में ई-निबंधन लागू किया जा चुका है. ई-निबंधन प्रक्रिया के तहत आम आदमी (पक्षकार) भी कंप्यूटर के माध्यम से डाटा अपलोड कर सकते है. अब आप जिस दिन चाहते है, उस दिन निबंधन कार्य नहीं हो पायेगा. निबंधन के लिए समय लेना होगा यानि जिस दिन रजिस्ट्री कार्य करना है, उसके एक दिन पहले निबंधन कार्यालय से प्रक्रिया पूरी कर समय लेना होगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ई-निबंधन प्रक्रिया में भले ही डाटा से कार्य होगा, लेकिन दोनों पक्ष को अन्य प्रक्रिया के लिए कार्यालय आना होगा.

ई-निबंधन को ले कहते हैं अधिकारी

यह प्रक्रिया सरल है. इसमें डाक्यूमेंट सुरक्षित रहेगा. इसके लिए पक्षकार डाटा इंट्री घर से स्वयं भी कर सकते हैं. कभी भी अपने डक्यूमेंट स्टेटस को देख सकते हैं. इस प्रक्रिया के तहत कोई झांसा देकर भी गलत कार्य नहीं करा सकता है.

संजय कुमार, अवर निबंधक, पूचं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel