Motihari:रक्सौल. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में बाल समूह बैठक का आयोजन किया गया. मानव तस्करी पर रोकथाम, बाल मजदूरी पर लगाम लगाने के साथ-साथ बाल हित संरक्षण को लेकर अन्य गतिविधियों को बल देने के उद्देश्य से कई केयरटेकर एजेंसियों के साथ इस बाल समूह बैठक का आयोजन किया गया. रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के तत्वावधान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता रक्सौल स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से जिला संरक्षण ईकाई मोतिहारी से आए एडीसीपी अक्षय कुमार, सीपीओ चंद्रदीप कुमार, आलोक रंजन शामिल हुए. बैठक में देश के इंटरनेशनल बॉर्डर पर स्थित रक्सौल स्टेशन से मानव तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के साथ-साथ सीमावर्ती इलाके में मानव तस्करी को रोकने तथा बाल मजदूरी पर प्रभावी तरीके से लगाम लगाने को लेकर ठोस रणनीति पर चर्चा की गयी. बैठक में चाइल्ड लाइन के अलावे शामिल सशस्त्र सीमा बल, डंकन अस्पताल, माहेर ममता निवास के साथ-साथ अन्य संगठन के प्रतिनिधियों ने भी बाल समूह की बैठक में अपने विचार रखे. जिला से आए बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ-साथ अन्य एजेंसी इसको लेकर पूरी तत्परता के साथ काम करती है. इसके अलावा मोतिहारी से सीपीओ चंद्रजीत कुमार, आलोक रंजन कुमार ने भी बैठक को संबोधित किया. मौके पर रेलवे चाइल्ड लाइन की प्रोजेक्ट समन्वयक खुशबू कुमारी, मानव तस्करी रोधी इकाई एसएसबी के निरीक्षक विकास कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष पवन कुमार, आरपीएफ के एएसआई बिनोद कुमार दूबे, रेलवे चाइल्ड लाइन रक्सौल की पर्यवेक्षक चांदनी कुमारी, आनंद कुमार, अभिषेक कुमार, केस वर्कर रामविश्वास कुमार, बब्लू कुमार, डंकन अस्पताल के प्रतिनिधि समीर दिग्गल, माहेर ममता निवास की प्रतिनिधि सुप्रिया बोदरा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है