Motihari: हरसिद्धि. प्रखंड क्षेत्र के पानापुर रंजीता पंचायत के गऊआ मठ छठ घाट पर छठ पूजा के पावन अवसर पर मंगलवार को ग्रामीण नौजवानों द्वारा राखी का कर्ज उर्फ अत्याचारी चंद्रभानु सिंह नामक नाटक का सफल मंचन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में आए स्थानीय मुखिया दशरथ सिंह, पूर्व विधायक सह राजद प्रत्याशी राजेंद्र कुमार राम, जिप सदस्य पति राजेंद्र यादव, सरपंच राजू साह, पैक्स अध्यक्ष प्रसिद्ध कुमार आदि लोगों ने अपने अभिभाषण से नाट्य कलाकारों का मनोबल बढ़ाया. नाटक का आरंभ कलाकारों ने देवी वंदना से किया. इस नाटक में कलाकारों ने अपने अभिनय के द्वारा यह साबित किया कि किस तरह एक मुंह बोला भाई अपनी एक मुंह बोली बहन की रक्षा अत्याचारी चंद्रभानु सिंह से करके राखी का कर्ज चुकाया है. पूजा समिति के अध्यक्ष पहवारी प्रसाद, उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में कुंदन कुमार, अरविंद कुमार तथा रामभरोस कुमार ने नाटक का सफल आयोजन किया. नाटक के पत्रों में सुधाकर मुख्य नायक मुन्ना कुमार, सुधांशु सहनायक अर्जुन कुमार, सुधा नायिका रामभरोस कुमार, चंद्रभानु सिंह जमींदार सोनू कुमार, करोड़ीमल सेठ नंदू यादव, करतार सिंह डाकू सरदार अनिल कुमार, तरवार सिंह सरदार का दाहिना हाथ संजय कुमार, भोंपू सेठ का मुंशी जय दीपक कुमार, प्रो. अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर जमादार प्रसाद, वकील अरविंद कुमार, जज कन्हैया कुमार, डॉक्टर टूना कुमार, पंडित अभिमन्यु कुमार ने अपनी सफल भूमिका का निर्वाह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

