Motihari: तुरकौलिया. लक्ष्मीपुर गदरिया दलित बस्ती में मिजिल्स(खसरा) नामक बीमारी से करीब एक दर्जन बच्चे प्रभावित हुए हैं.सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम दलित बस्ती में शुक्रवार को पहुंची. यह बीमारी खास कर छोटे बच्चे को अपने चपेट में ले रहा है. बच्चों के बीच यह बीमारी फैल रही है. डब्लूएचओ की टीम के साथ एसएमओ, एफएम, डीआईओ, एमवाईसी, बीएचएम, बीसीएम, एएनएम व आशा फैसलेटर के साथ मेडिकल टीम उक्त स्थल पर पंहुच कर प्रभावित बच्चो का जांच किया. उन्हें विटामिन ए का खुराक पीलाया. प्रभावित बच्चों में ऋषि कुमार, धीरज कुमार, अनुष्का कुमार, सूर्या कुमार, आर्यन कुमार, शुभम कुमार, अंशु कुमारी, शिवम कुमार सहित अन्य बच्चे हैं. उनको घर के अन्य सदस्यों से दूर रहने की सलाह दी गई है. पूरे गांव में मेडिकल टीम मॉनीटरिंग कर रही है. डब्ल्यूएचओ के एसएमओ संजय कुमार ने बताया कि यह बीमारी खसरा का टीका नहीं लेने पर होता है. फिलहाल उक्त स्थल पर मेडिकल टीम कैम्प कर रही है. इलाके में जितने भी बच्चे है सभी को टिका दिया जाएगा. बताया जाता है कि बच्चों को बुखार के साथ साथ उनके शरीर पर दाने उग आए है. बस्ती के लोग अधिकांश बच्चों को टीका नही दिलवाये थे. बुद्धिजीवियों ने कहा कि टीकाकरण तो हमेशा होता है लेकिन स्वास्थ्य के प्रति अभी वे लोग जागरूक नहीं हो पाए है. उन बस्तियों में टिका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जागरूक करने की जरूरत है. तब भी जाकर इस तरह के बीमारी से बच्चों को बचाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

