बंजरिया में बहन से राखी बंधवाने जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, एक घायल मृतक कोटवा आदिया गांव का था रहने वाला, घर में कोहराम मोतिहारी . बंजरिया थाना अंतर्गत एनएच 28 फ्लाईओवर पर ऑटो व बाइक की सीधी टक्कर एक युवक की मौत हाे गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक अभिषेक कुमार (20) कोटवा थाने के अदिया गांव निवासी रामदेव प्रसाद का पुत्र था. जख्मी युवक गोलू कुमार है. उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना शनिवार की है. बताया जाता है कि अभिषेक अपने दोस्त गोलू के साथ फुआ के घर तुरकौलिया सपही गया था. उसकी फुफेरी बहन शहर में रहती है. फुआ के यहां से राखी बंधवाने बहन के घर जा रहा था. इस दौरान फ्लाईओवर पर एक लापरवाह ऑटो ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मंजर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं गोलू का इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष रमेश महतो ने बताया कि ऑटो को जब्त कर लिया गया है. चालक फरार है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मां-पिता का इकलौता पुत्र था अभिषेक, परिजन बदहवास अभिषेक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसकी मौत से पिता रामदेव प्रसाद व मां गायत्री देवी का रो-रो का बूरा हाल था. दोनों पुत्र की मौत की खबर सुन बदहवास थे. पिता की हिम्मत नहीं हो रही थी कि शव का पोस्टमार्टम करवाने अस्पताल आये. ग्रामीणों व रिश्तेदारों ने अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवाया. अस्पताल पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि अभिषेक की मौत से रामदेव को गहरा सदमा लगा है. उन्हें एक बेटी और एक बेटा था. बेटे को भगवान ने छीन लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

