Motihari: चिरैया. थाना क्षेत्र के अकौना गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में दोस्तों के साथ स्नान करने गया एक बारह वर्षीय बालक के डूबने से मौत हो गयी. मृतक सत्यम कुमार ग्रामवासी शंभू दास का पुत्र है. घटना की सूचना मिलते ही चिरैया सीओ ने पहुंच कर ग्रामीण गोताखोरों के सहयोग से शव की खोज शुरु कर दिया. वहीं बाद में सरकारी गोताखोरों को भी सूचना दी गयी, लेकिन गोताखोरों के पहुंचने के पूर्व ही करीब साढ़े चार घंटे बाद शव मिल गया, जिसे चिरैया पुलिस पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार सत्यम अपने पिता के साथ खेत में मकई काटने गया था. पिता मकई की कटाई करने लगा और पुत्र दोस्तों के साथ स्नान करने चला गया और सिकरहना नदी के गहराई पानी में चले जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. इधर सीओ आराधना कुमारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा देने के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है