Motihari: माेतिहारी . बिजली उपभोक्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सीधा संवाद किया. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं लाइव वेब कास्टिंग पूरे राज्य में किया गया और उपभोक्ताओं को पूरी जानकारी दी गयी. जिला स्तर पर शहर के राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में विद्युत प्रमंडल मोतिहारी के द्वारा कार्यक्रम हुआ, जहां पर शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि 125 यूनिट बिजली मुफ्त देना राज्य सरकार का ऐतिहासिक कदम है और बिहारवाियाें के लिए एक बड़ा तोहफा है. कहा कि सरकार के इस घोषणा से एक करोड़ 70 लाख परिवार लाभान्वित होने जा रहे हैं. 125 यूनिट बिजली मुफ्त होने से जो अतिरिक्त धनराशि लोगों के पास बचेगी उसका लोग दूसरे जरूरी कार्यों में व्यय करेंगे. कहा कि 2004-05 में राज्य में बिजली का उत्पादन 600 से 700 मेगावाट था जो आज बढ़कर 8000 मेगावाट हो गया है. कहा कि पहले कभी-कभी बिजली आती थी, अब बिजली कभी-कभी जाती है. मंत्री ने घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ किसानों के लिए भी सरकार ने जिस तरह से कृषि फीडर के माध्यम से कृषि कार्य के लिए विद्युत मुहैया कराई है उसको लेकर भी उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया. कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने वादों को पूरा किया है. इस अवसर पर विधायक प्रमोद कुमार, डीएम सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, एडीएम (लोक शिकायत),अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार,सदर एसडीओ श्वेता भारती के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारी, विद्युत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सहित बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

