Motihari: बनकटवा. भारत- नेपाल सीमाई क्षेत्र में मंगलवार की देर रात्रि कालाबाजारी कर नेपाल में बेचने की नीयत से रखे गए मक्का के बीज को एसएसबी 71वी वाहिनी व जितना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 32 किग्रा के 75 बैग बरामद किया गया. उक्त छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई. 71वी वाहिनी एसएसबी के वरीय अधिकारियों ने बताया कि जितना थाना क्षेत्र के सीमाई गांव अगरवा के रामप्रवेश चौक पर एक जवाइंट टीम बनाकर छापेमारी की गयी, जिसमें 71वी वाहिनी अठमोहन कैम्प के जवानों के अलावे जितना पुलिस व इलेक्शन ड्यूटी में तैनात 704 इ एसएसबी जवानों ने संयुक्त रूप से भूमिका निभाई. जिसमें मोहन प्रसाद यादव के पुत्र सुरेश प्रसाद यादव के घर से 50 बैग मक्का बीज वहीं जगरनाथ के घर से 25 बैग बरामद किया गया. बरामद किए गए उक्त सभी 75 बैग मक्का बीज को जितना पुलिस को सुपुर्द किया गया. पुष्टि जितना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

