Motihari: मोतिहारी. नगर निगम क्षेत्र में राजस्व महाभियान के तहत शनिवार को वार्ड 13 में विशेष शिविर लगाया गया. इन शिविरों में रैयत अपनी भूमि से संबंधित रिकॉर्ड में त्रृटि को सुधार करने पहुंचे. शिविर में मुख्य रूप से जमाबंदी सुधार, नामांतरण और छुटी हुई जमाबंदी से जुड़े आवेदन लिया गया. इस दौरान शिविर में करीब 240 आवेदन जमा हुए. इनमें सर्वाधिक आवेदन लॉनलाइन जमाबंदी सुधार व परिमार्जन के लिए रैयतो ने आवेदन किया. शिविर में पहुंचे राजस्व कर्मियों ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा यह अभियान भूमि रिकॉर्ड को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. कहा कि शिविर विभिन्न वार्ड में अलग-अलग तिथियों को जारी रहेगा. बताते चले कि रैयत जमाबंदी पंजी की प्रति के हिसाब से आवेदन शिविरों में जमा कर रहे हैं. शिविर 20 सितंबर तक रहेगा. आवेदन जमा करते ही मोबाइल पर ओटीपी आ जाता है और आवेदन रजिस्टर्ड हो जाता है. उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले सभी रैयतों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. महा अभियान के दौरान जमाबंदी पंजी की गलतियों में सुधार, छूटी हुई जमाबंदी को आनलाइन करना, उत्तराधिकार नामांतरण और बंटवारा नामांतरण का कार्य किया जा रहा है. मौके पर वार्ड 13 की पार्षद राधना कुमारी के अलावे राजेश पटेल सहित अंचल राजस्व कर्मी व रैयतदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

