13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: आगामी विस चुनाव को ले 24 कोषांगों का गठन,तय हुई अधिकारियों की जिम्मेवारी

आगामी विधानसभा चुनाव को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने 24 कोषांगों का गठन कर अधिकारियों की जिम्मेवारी तय कर दी है.

Motihari: मोतिहारी. आगामी विधानसभा चुनाव को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने 24 कोषांगों का गठन कर अधिकारियों की जिम्मेवारी तय कर दी है. निर्वाचन कर्यों का समय पर निष्पादन करने व की गयी कार्रवाई का नियमित प्रतिवेदन देने का निर्देश कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को दिया है. कोषांगों के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को डीएम ने बैठक की और कहा कि इस मामलें में किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर गगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, एडीएम पीजीआरओ शैलेन्द्र भारती, ,उप विकास आयुक्त डॉ.प्रदीप कुमार,सदर एसडीओ श्वेता भारती , एसडीओ पकड़ीदयाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज सहित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.डीएम ने बताया कि कोषांगों में अलग-अलग नोडल पदाधिकारी, उनके सहयोग के लिए अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों को रखा गया है ताकि कार्यों को सुगमता पूर्वक सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके. कोषांगों के वरीय पदाधिकारी- -समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा- कार्मिक प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपत्र/ पोस्टल बैलट कोषांग,बज्रगृह सह मतगणना कोषांग,सिंगल विंडो सेल एवं केंद्रीय पुलिस बल कोषांग का वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. -अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण शैलेंद्र कुमार भारती- प्रशिक्षण कोषांग,सामग्री सह मतदाता सूची विखंडन कोषांग,वाहन प्रबंधन कोषांग,आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग,दिव्यांगजन मतदाता सुविधा कोषांग, शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग. -नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव- ईवीएम- वीवीपैट प्रबंधन को कोषांग,अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग,प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग,कम्युनिकेशन प्लान एवं नियंत्रण कक्ष कोषांग तथा निर्वाचन कोषांग. -उप विकास आयुक्त डॉ.प्रदीप कुमार- स्वीप कोषांग, मीडिया एवं सोशल मीडिया कोषांग, लाइव वेबकास्टिंग वीडियोग्राफी एसएमएस डैशबोर्ड, ऑनलाइन मॉनिटरिंग डैशबोर्ड, कंप्यूटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी और आईटी सेल व डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान सेल का वरीय पदाधिकारी बनाया ग्या है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel