Motihari: तुरकौलिया. मंगलवार की शाम पुलिस के साथ गाली गलौज, धक्का मुक्की और सड़क जाम करने के मामलें में ट्रक चालक समेत 13 नामजद और 100 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज हुआ है. घटना कवलपुर डीह टोला के पास की थी. एसआई मनीष राज ने स्वयं के बयान पर एफआईआर दर्ज कराया है. बताया है कि एक ट्रक चालक तुरकौलिया चौक से कवलपुर के तरफ गाड़ी तेज रफ्तार और लापरवाही से ले जा रहा था. ट्रक से एक बच्चा कुचलने से बच गया. जिसके बाद उसका पीछा कर रोका गया. तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने को ले उसका चालान काटा गया. ट्रक चालक सुगौली थाना क्षेत्र के केकड़वा का मुकेश कुमार यादव है. कुछ समय बाद सूचना मिली कि चालक ने ट्रक को सड़क के बीचो-बीच खड़ा कर दिया है, जिससे जाम लग गया है. मामले में सरकारी काम मे बाधा, पुलिस के साथ गाली गलौज व धक्का मुक्की और जाम में फसें एम्बुलेंस को नहीं जाने देना, आदर्श आचार संहिता में मुख्य सड़क को अवरुद्ध करने का काम इनलोगों ने किया है. थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

