Motihari: सिकरहना. कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के तेलहारा कला गांव में बैंक कर्मी के बंद का ताला तोड़कर चोरों द्वारा घर से करीब दस लाख के सामानों की चोरी कर ली गई हैं. चोरी गई सामानों में आभूषण, कीमती कपड़े, बर्तन आदि शामिल हैं .गृहस्वामी अमरेंद्र कुमार झा गुजरात में स्थित एक बैक मे है पोस्टेड हैं.पूरा परिवार गुजरात में ही उनके साथ रहता हैं. शुक्रवार की सुबह घर का ताला खुला देख पड़ोसियों ने घटना की सूचना गृह स्वामी को दी. सूचना मिलते ही गृह स्वामी श्री झा ने घटना की सूचना एसपी एवं संबंधित कुंडवाचैनपुर थाना को दी. गृहस्वामी ने बताया कि गोदरेज तोड़कर करीब दस लाख का गहना, कपड़े एवं महंगे बर्तन वगैरह को चोर चुरा ले गए हैं. गृह स्वामी के गुजरात से आने के बाद ही चोरी गई सामानों का सही आकलन किया जा सकेगा. कुंडवाचैनपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की गई हैं. लिखित आवेदन पत्र अभी मिला हैं. मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

