Motihari: चिरैया. थाना क्षेत्र के महुआवा और बुढ़नर गांव के बीच पुलिया के पास हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को मारपीट कर एक लाख अस्सी हजार रुपये लूट लिया है. घटना गुरुवार शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक व खोड़ा गांव निवासी बलिंद्र कुमार स्टेट बैंक की महुआवा शाखा से रूपये लेकर अपने घर लौट रहा था. अपाची बाइक पर सवार नकाबपोश दो अपराधियों ने बैंक से ही उसका पीछा कर पुलिया के पास ओवरटेक कर रोक लिया. फिर हथियार का भय दिखा कर मारपीट करते हुए रुपयों से भरा बैग छीन लिया. उसके बाद हथियार लहराते हुए भाग गया. घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच किया है. लूट के शिकार सीएसपी संचालक बलिंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना में आवेदन दिया है. इधर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

