घोड़ासहन. थाना क्षेत्र के भसेढ़वा गांव में अज्ञात चोरों ने एक मकान के दीवाल में सेंधमारी कर 20 हजार नगदी सहित 1.50 लाख के आभूषण चुराने की घटना को अंजाम दिया है. घटना शनिवार की देर रात उक्त गांव निवासी दरोगा यादव के यहां हुई बताई जाती हैं. जहां चोरों द्वारा सेंधमारी कर घर में रखे बॉक्स से नगदी करीब 20 हजार रुपये व 1.50 लाख की आभूषण चोरी की गई हैं. पीड़ित गृहस्वामी दरोगा यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि शनिवार की देर रात करीब 1 बजे अज्ञात चोरों ने घर के पीछे दीवाल में सेंधमारी कर घर में रखे बक्सा तोड़ उसमें से 20 हजार रुपये व लगभग डेढ़ लाख का आभूषण आदि चुराने के बाद वस्त्र और अन्य सामान फेंक कर फरार हो गए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

