21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon In Bihar: आंधी-पानी के साथ सीतामढ़ी पहुंचा मॉनसून, खिले किसानों के चेहरे

Monsoon In Bihar: सीतामढ़ी जिले में मॉनसून की पहली बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. पहली बारिश ने किसानों की उम्मीदें जगा दी है. इस दौरान बैरगनिया में जमकर बारिश हुई. इसके अलावा सुप्पी, रीगा, बथनाहा प्रखंड में भी बारिश हुई है. अन्य प्रखंडों में भी आंधी के साथ बारिश दर्ज की गयी है.

Monsoon In Bihar: मंगलवार को आखिरकार तेज आंधी-पानी के साथ सीतामढ़ी में मॉनसून का आगाज हो गया. शाम करीब चार बजे आंधी व पानी के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. बैरगनिया के रास्ते जिले में मॉनसून ने दस्तक दी है. इस दौरान बैरगनिया में जमकर बारिश हुई. इसके अलावा सुप्पी, रीगा, बथनाहा प्रखंड में भी बारिश हुई है. अन्य प्रखंडों में भी आंधी के साथ बारिश दर्ज की गयी है. कुछ जगहों पर बिजली भी चमकी.

मॉनसून की पहली फुहार में भिगने की लगी होड़

शहर से लेकर गांव तक में युवकों व बच्चों को मॉनसून की पहली फुहार में भिगते देखा गया. कुछ ने सोशल मीडिया में भी इसे शेयर किया है. सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ के मनियारी काली मंदिर के समीप तेज आंधी व पानी में पेड़ गिर गया. इससे कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा. वहां बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. वहीं, उमस भरी धूप व गर्मी से राहत मिली है.

कई जगह बिजली गुल 

तेज आंधी व पानी के बाद शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल हो गयी. कुछ जगहों पर ब्रेक डाउन के कारण बिजली गुल होना बताया जा रहा है. हालांकि कुछ घंटों के बाद कई जगहों पर बिजली बहाल कर दी गयी. मालूम हो कि जिले में पिछले करीब डेढ़ महीने से लोग चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी का सामना कर रहे थे. वहीं, मॉनसून का इंतजार किया जा रहा था.

Also Read: Bihar Monsoon: बिहार में समय से एक दिन पहले मॉनसून ने दी दस्तक, पूर्णिया-किशनगंज में झमाझम बारिश
किसानों के चेहरे खिले, बंधी उम्मीदें

मॉनसून की बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. पहली बारिश ने किसानों की उम्मीदें जगा दी है. खासकर धान के बिचड़े को संजीवनी मिल गयी है. पानी के अभाव में कई प्रखंडों में पौधे सूख रहे थे. बारिश ने अगर रफ्तार पकड़ी, तो सब्जियों को भी फायदा होगा. मक्का, मूंग आदि फसलों को भी बारिश से लाभ होगा. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि गर्मी वाली सब्जियों जैसे- करेला, परवल, झींगा, खीरा, टमाटर, कद्दू, बैगन एवं भिंडी में निराई-गुराई तथा प्रत्येक सप्ताह सिंचाई करते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें