10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: चुनाव से पहले बिहार पर मेहरबान मोदी सरकार, गया के बाद बेगूसराय को दिया करोड़ों का तोहफा

Bihar: गयाजी के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मगध विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में 13 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से रेल, सड़क, बिजली, आवास, जलापूर्ति और स्वास्थ्य क्षेत्रों से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

Bihar: बिहार में भले ही अभी विधानसभा चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को गयाजी में जिस तरह से महागठबंधन पर हमला बोला उससे यह साफ हो गया कि एनडीए और खासकर बीजेपी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. गयाजी के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मगध विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में 13 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से रेल, सड़क, बिजली, आवास, जलापूर्ति और स्वास्थ्य क्षेत्रों से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इससे पहले प्रधानमंत्री ने गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इन जिलों को मिली करोड़ो की सौगात 

‎गयाजी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने बक्सर में 660 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, एनएच 31 का बख्तियारपुर से मोकामा क्षेत्र चार लेन पथ, नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत मुंगेर में एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क योजना, औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद में जल आपूर्ति परियोजना की सौगात दी. 

बेगूसराय को मिला 6 लेन का पुल

पीएम मोदी ने बेगूसराय में छह लेन सिमरिया पुल का उद्घाटन किया. एनएच 31 पर बना यह पुल 8.15 किमी लंबा है. यह पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगा. यह पुल पहले से मौजूद दो लेन वाले राजेंद्र सेतु के समानांतर बनाया गया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

12000 लोगों को मिला घर

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में 4,260 और ग्रामीण क्षेत्रों में 12,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया. इस मौके पर पांच प्रमुख लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से अपने घरों की चाबी सौंपी. इनमें तीन ग्रामीण और दो शहरी परिवार शामिल रहे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. 

इसे भी पढ़ें: PM Modi in Gayaji: घुसपैठियों को बचाने के लिए RJD और कांग्रेस वाले किसी भी हद तक जाएंगे, पीएम मोदी का हमला

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel