20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MLC Election 2021: अटल सरकार में मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन अब बिहार में MLC, जानिए इनकी संपत्ति के बारे में

MLC Election 2021: भाजपा (‍BJP) के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain)ने सोमवार को बिहार विधान परिषद उपचुनाव (Bihar MLC By-Election) के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके खिलाफ किसी ने भी दावेदारी नहीं की है.

MLC Election 2021: भाजपा (‍BJP) के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने सोमवार को बिहार विधान परिषद उपचुनाव (Bihar MLC By-Election) के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके खिलाफ किसी ने भी दावेदारी नहीं की है.

अटल वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन ने नामांकन के दौरान दिए शपथ पत्र अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. इसके मुताबिक, भाजपा नेता के पास कुल चल संपत्ति 22.78 लाख है. वही, उनकी पत्नी के पास 1.92 करोड़ रुपए की संपत्ति है. शाहनवाज के पास गाजियाबाद और नोएडा में दो फ्लैट हैं.

इसके अलावा उनके पास एक अंबेसडर कार भी है. हुसैन पर तीन छोटे मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. शाहनवाज हुसैन सीमांचल की सीट किशनगंज से लोकसभा सांसद रहे हैं तो कोसी क्षेत्र स्थित सुपौल जिले के निवासी हैं. वो कम उम्र में हीं केंद्र की सियासत में दाखिल हुए. किशनगंज और भागलपुर से 1999, 2006 और 2009 में तीन बार लोकसभा के लिए चुने गए.

शाहनवाज को 2004 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी के तस्लीमुद्दीन के हाथों किशनगंज की सीट गंवानी पड़ी थी लेकिन उनका राजनीतिक वनवास जल्द खत्म हुआ और वे सुशील मोदी की छोड़ी हुई लोकसभा की भागलपुर सीट से उपचुनाव जीत कर दोबारा संसद पहुंचने में कामयाब हो गए. 2014 में मोदी लहर होने के बाद शाहनवाज हुसैन भागलपुर सीट से हार गए. और इशके बाद वो फ्रंट से गायब हो गए.

भाजपा प्रवक्ता के तौर पर वो टीवी पर नजर आते रहे. बिहार से हर खाली होने वाली राज्य सभा और विधान सभा सीटों के रास्ते सदन में उनकी की वापसी चर्चाएं तो होती रहीं लेकिन उनका इंतजार लंबा होता गया. अब उन्हें बिहार की राजनीति में उतारा जा रहा है. माना जा रहा है कि नीतीश मंत्रिमंडल में उन्हें जगह भी मिलेगी.

Also Read: Bihar Politics: चिराग ने सीएम नीतीश को घेरा, कहा- बिहार में डर का माहौल, जीतनराम मांझी ने पूछा- आते कब हैं?

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel