37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में BMP-5 के पास बदमाशों ने रियल एस्टेट कारोबारी को गोलियों से भूना, मची अफरा-तफरी

Bihar crime: बिहार की राजधानी पटना में देर रात बदमाशों ने एक रियल एस्टेट कारोबारी को गोलियों से भून दिया. इस हादसे में कारोबारी की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बीएमपी-5 के पास की है.

पटना (बिक्रम): फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के बीएमपी 5 के पास पेट्रोल पम्प से पूरब मंगलवार की रात लगभग 9:45 बजे अचानक गोली की आवाज से भगदड़ मच गयी. उस वक्त खगौल-दानापुर रोड में काफी संख्या में गाड़ियां चल रही थी. गोलियों की आवाज सुन सभी लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. इसके कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. इसी बीच दो युवक एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में हेलमेट लेकर भीड़ से निकलकर भागने लगे. एक ने पिस्टल को हेलमेट में रख लिया. लोगों ने बताया कि भागते वक्त अपराधियों ने फायरिंग भी की.

रियल एस्टेट कारोबारी को गोलियों से भूना

गोलीबारी की इस घटना में बिक्रम थाना क्षेत्र के गंगाचक गांव निवासी मंटू शर्मा (उम्र 50 वर्ष), उनके उनके छोटे भाई और पिता को गोली लगी है. घटना की खबर सुनकर पटना के पारस हॉस्पिटल पहुंचे उनके चचेरे भाई कमलेश सिंह ने बताया कि मंटू शर्मा फुलवारीशरीफ में रहकर रियल एस्टेट का कारोबार करते थे. सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त सुधीर शर्मा पटना-खगौल मुख्य मार्ग किनारे बीएमपी 16 के सामने न्यू सबजपूरा कॉलोनी में अपना मकान बनाए हुये हैं. सोमवार की देर रात करीब 9:30 बजे घर के नजदीक एक मैरिज हॉल में बरात लगने जा रहा था. उसी बारात के शोर के आवाज के बीच मंटू शर्मा के घर में कई अपराधी घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे.

गोली की आवाज से खगौल-दानापुर रोड में मची भगदड़

आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया है कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहले मंटू शर्मा के घर के पास गये और रेकी करके लौट आये. थोड़ी देर बाद कई अपराधी अचानक वहां आ धमके और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. पीड़ित परिवार की एक महिला ने बताया कि अचानक गोलियों की आवाज सुनकर जब ऊपरी तल से नीचे पहुंचे, तो देखा कि सुधीर शर्मा सीढ़ी के पास खून से लथपथ तड़प रहे हैं. वहीं पास में मंटू शर्मा भी गिरे थे. वही पिता और भाई को गोली लगने के बाद विरोध करते हुए अपराधियों को ललकारते हुए मंटू का भाई छोटू शर्मा आगे बढ़ा तो अपराधियों ने उसे भी गोलियों से छलनी कर दिया.

हवाई फायरिंग करते हुए भागे बदमाश

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से गोलीबारी करते हुए फरार हो गये परिवारवालों और कॉलोनी वालों की मदद से तीनों घायलों को पटना के पास अस्पताल ले जाया गया, जहां मंटू शर्मा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.

सड़क पर आपस में टकरायी कई गाड़ियां

घटना के वक्त ही मुख्य सड़क पर अफरा-तफरी के बीच एक हाइवा ने एक कार वाले को टक्कर मार दी. हाइवा से कार में धक्का लगते ही कार में सवार युवक ने फुलवारी पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि यहां गोलीबारी हुई है, जिसमें 3 लोगों को गोली लगी है. सूचना मिलते ही खगौल, जानीपुर और बेऊर की पुलिस भी मौके पर गयी. घटना के वक्त पीड़ित परिवार के लोग बदहवाशी की हालत में थे. कोई कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं था. मंटू के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने सील कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें