24.4 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

सिवान : स्कूल में घुसकर दबंग ने शिक्षक को मारा, बोला- केस किया तो जान से मार दूंगा

सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के एक स्कूल में घुसकर बदमाश ने शिक्षक की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उसने बीच बचाव करने वाले शिक्षकों को धमकी दी कि अगर उन्होंने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की तो वह उन्हें जान से मार देगा.

सिवान, अरविंद कुमार सिंह : जिले के जीरादेई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बढ़ेया के सहायक शिक्षक अमित कुमार पर गांव के ही मैनेजर यादव द्वारा स्कूल में घुसकर उन  पर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया गया. अचानक हुए हमले में अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जैसे ही इसकी सूचना अन्य शिक्षकों को मिली तो वह अमित को बचाने के लिए दौड़े. इस पर आरोपी ने अन्य शिक्षकों पर भी हमला कर दिया. 

आरोपी मैनेजर यादव सफेद लोवर-टीशर्ट में
आरोपी मैनेजर यादव सफेद लोवर-टीशर्ट में

केस किया तो समझ लेना : आरोपी 

इस दौरान दूसरे शिक्षक अपने आप को बचाने का प्रयास लगे. तभी आरोपी मैनेजर यादव स्कूल के कार्यालय में घुस गया और ऑफिस में रखे हुए आवश्यक कागजात को फाड़ने लगा. इसके साथ ही उसने शिक्षकों को धमकी दी कि अगर तुम लोग केस करोगे तो सबको जान से मार दूंगा.

शिक्षकों के साथ अक्सर मारपीट करता है आरोपी : अमित 

घटना के बाद से ही सभी शिक्षकों में डर का माहौल है. वहीं, सहायक शिक्षक अमित कुमार ने बताया की मैनेजर कुमार द्वारा हमेशा हम शिक्षकों पर हमला किया जाता है. इससे पहले आरोपी ने हमारे विद्यालय के सहायक शिक्षिका तरन्नुम बानो पर भी जानलेवा हमला किया था. जिसका आवेदन 26 नवंबर 2024 को स्थानीय थाना जीरादेई में दिया गया था. जिस पर थाना ने करवाई किया था. लेकिन आज फिर उसने हमला कर हम सभी को दहशत में डाल दिया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आरोपी के खिलाफ करेंगे कार्रवाई : पुलिस

घटना के बाद स्कूल में मौजूद शिक्षकों ने मांग किया है कि आरोपी के खिलाफ उचित करवाई किया जाए. वहीं, इस घटना के संबंध में जीरादेई थाना प्रभारी सोनी कुमारी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा फोन से सूचना दिया गया था. पुलिस तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन मैनेजर यादव भागने में सफल रहा. आवेदन आया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. 

इसे भी पढ़ें : Waqf Bill: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा वक्फ विधेयक, ओवैसी समेत कांग्रेस नेता ने दी चुनौती, सदन के बाद सड़क पर भी छिड़ा है संग्राम

इसे भी पढ़ें : BJP जो चाहती है वो करती है, संसद से पास हुआ वक्फ बिल तो छलका कांग्रेस सांसद का दर्द 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub