14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माइक्रो आब्जर्वरों को निर्वाचन कार्य का दिया गया प्रशिक्षण

पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

किशनगंज आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन के उद्देश्य से रविवार को सथानीय इंटर उच्च विद्यालय में जिले के सभी 495 माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण सत्र प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक आयोजित हुआ. प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक बिंदुओं जैसे- मॉक पोल, ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन की प्रक्रिया, मतदान दिवस पर की जाने वाली कार्रवाई, निर्वाचन रिपोर्टिंग प्रारूपों की जानकारी आदि पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही, सभी प्रशिक्षुओं को फॉर्म-12 भी उपलब्ध कराया गया, ताकि वे पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.इन प्रशिक्षित माइक्रो ऑब्जर्वरों की प्रतिनियुक्ति आगामी 11 नवम्बर 2025 को होने वाले मतदान के दौरान संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर की जाएगी.प्रशिक्षण के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि माइक्रो ऑब्जर्वरों की भूमिका पूर्णतः प्रेक्षणात्मक होगी. वे किसी भी स्थिति में पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के रूप में कार्य नहीं करेंगे. उनका प्रमुख दायित्व यह सुनिश्चित करना होगा कि मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी वातावरण में सम्पन्न हो. यदि किसी भी कारणवश मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की अनियमितता या व्यवधान प्रतीत होता है, तो माइक्रो ऑब्जर्वर तत्काल सामान्य प्रेक्षक को मोबाइल फोन या उपलब्ध संचार माध्यमों के द्वारा इसकी सूचना देंगे. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि प्रत्येक माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान दिवस पर अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्पक्षता, सतर्कता एवं दक्षता के साथ निभाएं, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel