20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Budget 2025: भागलपुर में बनेगा मौसम विज्ञान केंद्र, नीतीश सरकार ने बजट मे किया ऐलान 

Bihar Budget 2025: बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रदेश में मौसम की सटीक जानकारी के लिए सरकार भागलपुर में मौसम विज्ञान केंद्र की स्थापना करेगी.

Bihar Budget 2025: बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में साल 2025-26 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि यह बजट आज तक के बिहार का सबसे बड़ा बजट है. यह बजट कुल 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ का है. जो कि साल 2024-25 के बजट से 38 हजार करोड़ ज्यादा है. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि बिहार में मौसम की सटीक जानकारी के लिए सरकार भागलपुर में मौसम विज्ञान केंद्र की स्थापना करने जा रही है. इसके लिए सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है और जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा. 

Prabhat Khabar 2025 03 03T153035.644
वित्त मंत्री सम्राट चौधरी

मिशन मौसम के तहत खर्च होगा 2000 करोड़: उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अगले दो वर्षों के लिए दो हजार करोड़ रुपये के खर्च के साथ मिशन मौसम को स्वीकृति प्रदान की है. पिछले 15 साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने मौसम पूर्वानुमान की सूचना देने के लिए कमांड सिस्टम बनाने और मौसम विज्ञान केंद्र स्थापित करने की दिशा में कई काम किये हैं. 2008 में जब नेपाल के रास्ते दो लाख क्यूसेक पानी बिहार की कोसी तथा सहायक नदियों में आया था,तब बाढ़ की तबाही से पूरा मिथिला डूब गया था. लेकिन, 2024 में 6.5 लाख क्यूसिक पानी आने पर भी हम ध्वस्त नहीं हुए, यह मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के साझा प्रयास से संभव हुआ.

मौसम विज्ञान केंद्र स्थापित करने की दिशा में कई काम हुए

डिप्टी सीएम ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्रों की संख्या बढ़ने से मौसम के सही अनुमान के साथ रोजगार का भी सृजन होगा. बिहार सरकार ने मौसम पूर्वानुमान के लिए कमांड सिस्टम और मौसम विज्ञान केंद्र स्थापित करने की दिशा में कई काम किए हैं. बिहार में मौसम पूर्वानुमान और आपदा प्रबंधन की एक समग्र व्यवस्था विकसित हो चुकी है. 

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर को सरकार ने दिया 1243 करोड़ का सौगात, सकरी नदी पर बनेगा पुल

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें