23.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

देश के 704 मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 107948 सीटें, झारखंड, बिहार में सीटों की संख्या कितनी है ? जानें

MBBS Seats In India Statewise: देश में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज तमिलनाडु में हैं जहां 74 कॉलेज हैं. मेडिकल कॉलेज की संख्या के मामले में कर्नाटक दूसरे स्थान पर है जहां 70 मेडिकल कॉलेज हैं. जानें झारखंड, बिहार और यूपी समेत अन्य राज्यों में कितने मेडिकल कॉलेज हैं और एमबीबीएस सीटों की संख्या कितनी है.

MBBS Seats In India Statewise : केंद्र सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है कि देश में कुल 704 मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें एमबीबीएस की कुल 107948 सीटें हैं. लोकसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री भारती प्रवीन पवार ने बताया है कि 2014 के बाद से मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़कर अब 704 हो गई है. वहीं एमबीबीएस की सीटों में भी 2014 के बाद से अब तक 110 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. साल 2014 में जहां एमबीीबएस की कुल सीट 51,348 थी वहीं आज इन सीटों क संख्या 107948 हो गई है. जिनमें 56283 सीट देश के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध हैं और शेष 51665 सीटें प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में हैं. देश के कुल 704 मेडिकल कॉलेजों में 379 सरकारी और 315 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. आगे पढ़ें किस राज्य में एमबीबीएस की कितनी सीटें उपलब्ध हैं.

नीट पीजी की सीटों में भी 117 प्रतिशत की वृद्धि

नीट यूजी के अलावा नीट पीजी की सीटों में भी 117 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. आंकड़े के अनुसार 2014 में जहां नीट पीजी की सीटें 31185 थीं वहीं अब यह बढ़कर 67802 हो गई हैं. 

देश में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज तमिलनाडु में, झारखंड में सिर्फ 9

देश में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज तमिलनाडु में हैं जहां 74 कॉलेज हैं. मेडिकल कॉलेज की संख्या के मामले में कर्नाटक दूसरे स्थान पर है जहां 70 मेडिकल कॉलेज हैं. इसके अलावा यूपी में 68, महाराष्ट्र में 67, तेलंगाना में 56, राजस्थान में 35, वेस्ट बंगाल में 35, एमपी में 27, बिहार में 21, हरियाणा में 15, पंजाब में 12 और झारखंड में कुल 9 मेडिकल कॉलेज हैं.  

MBBS Seats 2023-24 State Wise: देश के किस राज्य में एमबीबीएस की कितनी सीटें ?

  • झारखंड – 9 मेडिकल कॉलेजों में 980 सीटें (7 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 730 सीटें और 2 प्राइवेट में 250 सीटें)

  • बिहार – 21 मेडिकल कॉलेजों में 2565 सीटें (13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1615 सीटें और 8 प्राइवेट में 1050 सीटें)

  • उत्तर प्रदेश – 68 मेडिकल कॉलेजों में 9703 सीटें (35 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 4303 सीटें और 33 प्राइवेट में 5400 सीटें)

  • दिल्ली – 10 मेडिकल कॉलेजों में 1497 सीटें (8 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1247 सीटें और 2 प्राइवेट में 250 सीटें)

  • कर्नाटक – 70 मेडिकल कॉलेजों में 11695 सीटें

  • राजस्थान – 35 मेडिकल कॉलेजों में 5575 सीटें (26 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 3925 सीटें और 9 प्राइवेट में 1650 सीटें)

  • तमिलनाडु – 74 मेडिकल कॉलेजों में 11600 सीटें (38 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 5250 सीटें और 36 प्राइवेट में 6350 सीटें)

  • आंध्र प्रदेश – 37 कॉलेजों में 6435 सीटें (18 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 3235 सीटें और 19 प्राइवेट में 3200 सीटें)

  • महाराष्ट्र – 67 मेडिकल कॉलेजों में 10745 सीटें (31 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 5025 सीटें और 36 प्राइवेट में 5720 सीटें)

  • केरल – 33 मेडिकल कॉलेजो में 4655 सीटें 

  • अंडमान निकोबार-  114 सीटें

  • अरुणाचल –  50 सीटें

  • असम – 1550 सीटें 

  • चंडीगढ़ – 150 सीटें 

  • छत्तीसगढ़ – 14 मेडिकल कॉलेजों में 2005 सीटें (11 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1555 सीटें और 3 प्राइवेट में 450 सीटें)

  • दादरा नगर हवेली – 177 सीटें

  • गोवा – 180 सीटें

  • गुजरात – 39 मेडिकल कॉलेजों में 6900 सीटें (23 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 4250 सीटें और 16 प्राइवेट में 2650 सीटें)

  • हरियाणा – 15 मेडिकल कॉलेजों में 2185 सीटें (6 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 835 सीटें और 9 प्राइवेट में 1350 सीटें)

  • हिमाचल –  8 मेडिकल कॉलेजों में 920 सीटें (7 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 770 सीटें और 1 प्राइवेट में 150 सीटें)

  • जम्मू कश्मीर – 1347 सीटें 

  • मध्य प्रदेश – 27 मेडिकल कॉलेजों में 4650 सीटें (15 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 2400 सीटें और 12 प्राइवेट में 2250 सीटें)

  • मणिपुर – 525 सीटें 

  • मेघालय – 50 सीटें 

  • मिजोरम – 100 सीटें 

  • नागालैंड – 100 सीटें

  • ओडिशा – 12 मेडिकल कॉलेजों में 2525 सीटें

  • पुदुचेरी – 1830 सीटें

  • पंजाब – 12 मेडिकल कॉलेजों में 1800 सीटें (5 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 850 सीटें और 7 प्राइवेट में 950 सीटें)

  • सिक्किम – 150 सीटें 

  • तेलंगाना – 56 मेडिकल कॉलेजों में 8540 सीटें (28 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 3890 सीटें और 28 प्राइवेट में 4650 सीटें)
    31. त्रिपुरा – 225 सीटें 

  • उत्तराखंड – 8 मेडिकल कॉलेजों में 1150 सीटें (5 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 700 सीटें और 3 प्राइवेट में 450 सीटें)

  • वेस्ट बंगाल – 35 मेडिकल कॉलेजों में 5175 सीटें (27 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 3975 सीटें और 8 प्राइवेट में 1200 सीटें)

देश में उपलब्ध सरकारी, प्राइवेट कॉलेजाें और यहां के सीट मैट्रिक्स के अनुसार नीट यूजी के कैंडिडेट अपने राज्य या देश के अन्य राज्यों में अपनी एमबीबीएस की सीट सुरक्षित कर सकते हैं.

Also Read: बीपीएससी 69वीं भर्ती की वैकेंसी में हुआ बंपर इजाफा, अब 422 पदों पर होगी बहाली
Also Read: Sarkari Naukri: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, बिहार विधान परिषद, सेल समेत इन संस्थानों में नौकरी का सुनहरा अवसर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें