10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए मैट्रिक-इंटर पास छात्राएं जल्द करें आवेदन, ये है आखिरी तारीख

मैट्रिक में 10988, इंटरमीडिएट में 8405 और इंटरमीडिएट में एससी-एसटी वर्ग में 2301 विद्यार्थियों ने कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 के बाद समाप्त हो जायेगी, इसके बाद योजना का लाभ नहीं मिलेगा

Muzaffarpur News: बिहार में इस वर्ष इंटर की परीक्षा में सफल होने वाली छात्राओं के पास कन्या उत्थान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन का 15 मई तक मौका है. इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी. इसके साथ ही मैट्रिक के छात्र-छात्राओं को भी 15 मई तक रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है.

शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 15 मई तक इंटर के कन्या उत्थान योजना, मैट्रिक के प्रोत्साहन योजना और एससी-एसटी कोटि की छात्राओं के लिए मेधावृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. 15 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित की गई थी.

मैट्रिक के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर 10 हजार रुपये दिये जाते हैं. वहीं इंटर में सिर्फ छात्राओं को कन्या उत्थान योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार रुपये की राशि दी जाती है. इसके लिए प्रथम से तृतीय श्रेणी में से किसी में उत्तीर्ण छात्रा आवेदन के योग्य होंगी. वहीं एससी-एसटी श्रेणी में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रा को 15 हजार और द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रा को 10 हजार रुपये दिये जाते हैं.

मैट्रिक में आधे लाभार्थियों ने नहीं किया आवेदन

मैट्रिक में इस वर्ष मुजफ्फरपुर जिले में 21566 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें से 10988 छात्र-छात्राओं ने ही प्रोत्साहन योजना के लिए मेधासोफ्ट पोर्टल (http://medhasoft.bih.nic.in) पर आवेदन किया है. जबकि 10578 छात्र-छात्राएं आवेदन नहीं कर सके हैं. इंटर में 25217 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. इनमें से 16812 छात्राओं ने कन्या उत्थान योजना के तहत पोर्टल पर आवेदन किया है. एससी-एसटी कोटि में 3647 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं. इसमें से 1346 छात्राओं ने ही अबतक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की है.

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की यह है प्रक्रिया

सबसे पहले मेधासोफ्ट पोर्टल क्लिक करें. यहां स्क्रॉल करने पर तीन प्रकार के आवेदनों का विकल्प मिलेगा. सबसे बायीं ओर पहला कॉलम मैट्रिक प्रोत्साहन योजना के लिए है. इसपर क्लिक कर नाम, आधार नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि विवरण देकर आगे की प्रक्रिया करें. आधार और अंकपत्र की प्रति अपलोड भी करनी होगी. इसी प्रकार दूसरा कॉलम इंटर के लिए कन्या उत्थान और तीसरा कॉलम एससी-एसटी के लिए मेधावृत्ति का है.

आवेदन की प्रक्रिया के दौरान इमेल और मोबाइल नंबर को ओटीपी से सत्यापित करना होगा. साथ ही आधार को भी ऑथेंटिकेट करना होगा. इसके बाद ईमेल और मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन का मैसेज मिलेगा. 24 घंटे से सात दिनों के भीतर आवेदन संख्या और पासवर्ड प्राप्त होगा. उससे लॉगइन करने के बाद आवेदन को सत्यापित कर सब्मिट करना होगा. इसके बाद विभागीय सत्यापन के बाद राशि खाते में भेज दी जाएगी.

Also Read: नक्शा पास करने की फीस बढ़ी, तो आवेदकों की संख्या हो गयी आधी, जानिए एक कट्ठा जमीन पर लग रहे कितने रुपए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें