Motihari : दहेज में नहीं मिली बाइक और सोने की चेन, विवाहिता को उतारा मौत के घाट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Motihari : मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के ढेकहा फकिरा टोला में ससुराल वालों ने दहेज में बाइक व सोने की चेन के लिए एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को ठिकाने लगा दिया. मृतका मालती कुमारी ढेकहा फकिरा टोला के जितेंद्र साह की पत्नी थी. सूचना पर मायके वाले पहुंचे तो सभी फरार थे. घर में ताला लगा था.

बाइक और सोने की चेन न मिलने से नाराज थे ससुराल के लोग

घटना को लेकर मृतका के पिता चिरैया बैद्यनाथपुर के भुकुल साह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि मालती की शादी वर्ष 2018 में जितेंद्र के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में बाइक व सोने की चेन मांगने लगे. इसको लेकर मालती को प्रताड़ित करते थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ग्रामीणों ने दी सूचना

इधर गांव वालों ने फोन कर बताया कि मालती की हत्या कर शव को जला दिया है. ग्रामीणों की सूचना पर ढेकहा फकिरा टोला पहुंचा तो घर में ताला लगा था. सभी लोग फरार थे. उसने मालती की हत्या का आरोप उसके पति जितेंद्र साह, देवर धर्मेंद्र साह, ससुर बिजली साह सहित अन्य को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : Bihar Train : रेलवे ने बिहार के लोगों को दिया तोहफा, पटना से पुरी के लिए समर स्पेशल ट्रेन का ऐलान

इसे भी पढ़ें : Bihar : पटना से दिल्ली के बीच चलेगी हाईस्पीड ट्रेन, महज 11 घंटे में पहुंचेंगे राजधानी, किराया होगा बेहद कम